Internet के युग में ब्लॉग से पैसा कमाना अब बहुत आसान हो गया है। अगर आप अपने आप को थोड़ा कर ले तो blogging आप की कमाई का अच्छा विकल्प हो सकता है। आधुनिक युग में आने वाला समय इन्टरनेट का है और इस समय आप में समय रहते नही कुछ किया तो आप बहुत पीछे रह जाएंगे और दुनियां आप से बहुत आगे निकल जायेगी। Blogging क्या है Blogging एक तरह से अपने अंदर के कलाकार को इंटरनेट के माध्यम से उजागर करने का जरिया है। आप को जितनी भी जानकारी है उसको ब्लॉग पर लिखकर सबको जानकारी देने को ही ब्लॉगिंग कहते हैं।आप ब्लॉगिंग के माध्यम से अपना हुनर सबको सीखा सकते हैं और साथ में पैसे भी कमा सकते हैं। Blog कैसे बनाए ब्लॉग बनाने के लिए सबसे पहले आप को एक टापिक चुनना होगा। कि आप किस बारे में आप को लिखना है फिर उसी टापिक से संबंधित ब्लॉग blogger.com पर फ्री में आसानी से बना सकते हैं। अगर आप नए blogger हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प blogger.com ही है।...
General knowledge in India2021