1 भारतीय वन अनुसंधान संस्थान → देहरादून
2 भारतीय वन्य जीव अनुसंधान संस्थान → देहरादून
3 केन्द्रीय पक्षी शोध संस्थान → इज्जतनगर
4 राष्ट्रीय पर्यावरण शोध संस्थान → नागपुर
5 राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान → बीकानेर
6 राष्ट्रीय भू-भौतिकी अनुसंधान संस्थान → हैदराबाद
7 राष्ट्रीय पर्यावरण अभियान्त्रिकी शोध संस्थान → नागपुर
8 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद → नई दिल्ली
9 भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान → प्रयागराज
10 केन्द्रीय मृदा एवं लवणता अनुसंधान संस्थान → करनाल
11 भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान → बंगलौर
12 भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र → देहरादून
13 प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालयनई → दिल्ली
14 सलीम अली पक्षी विज्ञान तथा प्रकृतिक इतिहास → केन्द्र कोयम्बटूर
15 भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण → कोलकाता
16 भारतीय प्राणी सर्वेक्षण → कोलकाता
17 राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान → झाँसी
18 केन्द्रीय मरूक्षेत्र अनुसंधान संस्थान → जोधपुर
19 भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान → नई दिल्ली
20 भारतीय मौसम वेधशाला → पूना
21 जीवाणु प्रौद्योगिकी संस्थान → चण्डीगढ़
22 राष्ट्रीय वनस्पति विज्ञान संस्थान → लखनऊ
23 केन्द्रीय खनन अनुसंधान केन्द्र → धनबाद (झारखण्ड)
24 भारतीय रासायनिक जैविकी संस्थान → कोलकाता
25 केन्द्रीय ईंधन अनुसंधान संस्थान → जादूगोड़ा (झारखण्ड)
26 वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था?
→पटना
27 भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया?
→1843 ई.
28 भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई?
→ विलियम बैंटिंक द्वारा
29 ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है?
→ स्वामी दयानंद सरस्वती
30 ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है?
→ महादेव गोविंद रानाडे
31 विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए?
→ शिकागो
32 ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे?
→ राजा राममोहन राय
33 ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं?
→ देवेंद्र नाथ टैगोर
34 ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई?
→ केशवचंद्र सेन
35 ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली?
→ केशवचंद्र सेन
36 शारदामणी कौन थी?
→ रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
37 ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था?
→ गुरु राम सिंह
38 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ?
→ धार्मिक अयोग्यता कानून
39 महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है?
→ गोपाल हरि देशमुख
40 बरह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है?
→ एकेश्वरवाद
41- सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्तु का प्रयोग करते थे ।
→ शहद का ।
42- ऋग्वेद में अघन्य शब्द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।
→ गाय ।
43- सिकन्दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।
→ 326 ई. पू. ।
44- भारत में सिकन्दर का मुख्य युद्ध किस के साथ हुआ ।
→ पोरस के साथ ।
45- पालि ग्रंथों में गॉव के मुखिया को क्या कहा गया है।
→ भोजक ।
46- उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था।
→ अवंतिका ।
47- नन्द वंश का संस्थापक कौन था ।
→ महापद्मनंद ।
48- प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।
→ ईरानियों द्वारा ।
49- मगध का कौन सा शासक सिकन्दर का समकालीन था।
→ धनानन्द ।
50- नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ।
→ धनानंद ।
51- बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहा भेजा था ।
→ तक्षशिला ।
52- किस सम्राट का नाम देवान प्रियादर्शी था ।
→ सम्राट अशोक ।
53- कलिंग का युद्ध कब हुआ
→ 261 ई. पू. ।
54- प्राचीन भारत का कौन सा शासक था जिसने अपने अंतिम दिनों में जैनधर्म को अपना लिया था।
→ चंद्रगुप्त मौर्य ने ।
55- मौर्य साम्राज्य में कौन सी मुद्रा प्रचलित थी ।
→ पण ।
56- अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ।
→ कुणाल ।
57- अर्थशास्त्र का लेखक किसके समकालीन था ।
→ चन्द्रगुप्त मौर्य ।
58- मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था ।
→ तक्षशिला ।
59- मेगस्थनीज की पुस्तक का क्या नाम था ।
→ इंडिका ।
60- अशोक के शिलालेखों में कौन सी भाषा थी ।
→ प्राकृत ।
61- हड़प्पा सभ्यता का पता कब और किसने लगाया।
→ 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने।
62- हड़प्पा वासियों की सामाजिक व्यवस्था का मुख्य आधार क्या था।
→ परिवार।
63- हड़प्पा वासियों का समाज कैसा था।
→ मातृ सत्तात्मक।
64- आग से पकी हुई मिट्टी को हड़प्पा वासी क्या कहते थे।
→ टेराकोटा।
65- बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजों के निशान कहां मिले है।
→ सिंधुकालीन स्थल चन्हूदड़ो में।
66- किस खेल का प्रचलन हड़प्पा के समय था।
→ शतरंज।
67- हड़प्पावासी किसे अपना पवित्र पक्षी मानते थे।
→ फाख्ता।
68- स्वास्तिक किसकी देन है।
→ हड़प्पा सभ्यता।
69- कपास की उपज की पहली जानकारी कहां से मिली।
→ हड़प्पा।
70- कपास को यूनानी क्या कहते थे।
→ सिन्डॉन।
71- खेत की जुताई के लिए किसका उपयोग किया जाता था।
→ हल।
72- सैंधव वासी मिठास के लिए किस चीज का इस्तेमाल करते थे।
→ शहद।
73- हउ़प्पा के समय व्यापार की कौन सी प्रणाली प्रचलित थी।
→ वस्तु विनिमय प्रणाली।
74- हड़प्पा के लोगों ने नगरों और घरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाई।
→ ग्रीड पद्धति।
75- हड़प्पा सभ्यता में शहरीकरण की प्रमुख विशेषता क्या थी।
→ निकास प्रणाली।
76- हड़पा में लिपि और धर्म की जानकारी कहां से मिलती है।
→ सैंधवकालीन मुहरों से।
77- चित्राक्षर लिपि को और किस नाम से पुकारा जाता है।
→ बेन्ड्रोफ्रेंड्रम लिपित।
78- आजादी (सन् 1947) के बाद भारत में सबसे अधिक कहां हड़प्पायुगीन स्थलों की खोज हुई।
→ गुजरात।
79- वह कौन सा हड़प्पाकालीन स्थल है जो त्रिस्तरीय था।
→ धौलावीरा।
80- चावल के उत्पादन के साक्ष्य किस सैंधव पुरास्थल से प्राप्त हुए है।
→ रंगपुर एवं लोथल।
Comments
Post a Comment