Q.प्लासी का युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 1757 ई.
Q.1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?
उत्तर – तात्यां टोपे
Q.अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर की मृत्यु कहाँ हुई थी?
उत्तर – रंगून
Q.महात्मा गांधी जी के पत्नी का नाम क्या था?
उत्तर – कस्तूरबा गांधी
Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक कौन थे?
उत्तर – ए. ओ. ह्यूम
Q.स्वतन्त्र भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे?
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी
Q.प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
उत्तर – आत्माराम पांडुरंग
Q.चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी?
उत्तर – ग्रामीण स्वायत्तता
Q.किस शासक ने ग्रांड ट्रक रोड का निर्माण कराया था?
उत्तर – शेरशाह सूरी
Q.किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बन्दरगाह स्थित है?
उत्तर – लोथल
Q.पूर्वोत्तर राज्य में सबसे बड़ा राज्य कौन है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
Q.चीन असम के किस दिशा में स्थित है?
उत्तर – उत्तर
Q.मध्य प्रदेश अतिरिक्त भारत का कौन सा राज्य सात राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है?
उत्तर – असम
Q.कंचन गंगा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है?
उत्तर – सिक्किम
Q.सूर्य से सबसे नजदीक गृह है-
उत्तर – बुध
Q.पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर – मालीगांव
Q.प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजा हरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे ?
उत्तर – दादा साहेब फाल्के
Q.असम के कौन से व्यक्ति भारत के राष्ट्रपति रह चुके है?
उत्तर – फखरुद्दीन अली अहमद
Q.पुस्तक ‘वार एन्ड पीस’ लेखक है?
उत्तर – लियो टॉलस्टाय
Q.मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राष्ट्रपति
Q.‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?
उत्तर – प्रदीप
Q.वायु का दबाव किसके कारण होता है?
उत्तर – घनत्व
Q.वायुमण्डलीय डाब मापने का पैमाना है-
उत्तर – बैरोमीटर
Q.अमीबा में कुल कितने शैल (कोशिका) होते है?
उत्तर – एक
Q.नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
उत्तर – 1963 ई.
Q.उत्तर पूर्व सीमान्त रेलवे में सबसे बड़ा रेलवे स्टेसन है-
उत्तर – मालीगांव
Q.मुख्यमन्त्री की नियुक्ति कौन करता है?
उत्तर – राज्यपाल
Q.रेफ्रिजरेटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है?
उत्तर – फ्रीआन
Q.इलेक्ट्रान के खोज कर्त्ता हैं-
उत्तर – जे. जे. थॉमसन
Q.असमिया भाषा में मुद्रित प्रथम पुस्तक के लेखक कौन थे?
उत्तर – आत्माराम शर्मा
Q.रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?
उत्तर – बांग्ला देश
Q.हीटर के तार किस चीज के बने होते है?
उत्तर – नाइक्रोम
Q.लोहे पर जंग लगने से उसका भार –
उत्तर – बढ़ता है
Q.विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप ‘माजुली’ असम के किस जिले में स्थित है
उत्तर – पाताल पूरी
Q.ध्वनि कि चाल अधिकतम किसमें होती है?
उत्तर – स्टील में
Q.किसे ‘ भविष्य की धातु कहा जाता है.
उत्तर – टाइटेनियम
Q.कौन सा तत्व स्वतन्त्र अवश्था में पाया जाता है?
उत्तर – सल्फर
Q.दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
उत्तर – शम्स-उद-दिन इल्तुतमिश
Q.‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है
उत्तर – तमिलनाडु
Q.महाराष्ट्र के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?
उत्तर – वाई. बी. चौहान
Q.‘भारत का मैनचेस्टर’ किसे कहा जाता है?
उत्तर – अहमदाबाद
Q.बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?
उत्तर – कोशी
40 तरीकों से फ्री में पैसे कमाएं | Free me paise kaise kamaye
Comments
Post a Comment